खलारी में चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Khalari Bike Theft: खलारी थाना पुलिस ने चोरी की बाइक (Stolen Bike) के साथ एक आरोपित सूरज कुमार को गिरफ्तार (Arrest) किया है। इसके पास से चोरी की एक बाइक और घटना में प्रयुक्त बाइक कुल दो बाइक बरामद किया है।

DSP अमर कुमार पांडेय ने बुधवार को बताया कि खलारी थाना के राय कोलोनी से जंग बहादुर राम का बाइक हिरो HF Deluxe को चोरी करके ले जाते हुए सुरज कुमार साव को पकडा गया है।

Share This Article