खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, 36 दिन बाद पुलिस ने मोगा के गुरुद्वारा से दबोचा

पुलिस ने बताया कि मोग से Amritpal को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है

Central Desk
2 Min Read
#image_title

Amritpal Singh Arrested: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने आखिरकार 36 दिन बाद वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को गिरफ्तार कर लिया है।

खालिस्तान समर्थक को पुलिस ने मोगा के गुरुद्वारा (Gurudwara) से हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार किया। अजनाला कांड (Ajnala Case) के बाद से वह फरार चल रहा था।

तीन दिन पहले ही भगोड़े की पत्नी किरणदीप कौर को गुरुवार (21 अप्रैल) को अमृतसर एयरपोर्ट (Amritsar Airport) पर रोका गया था।खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, 36 दिन बाद पुलिस ने मोगा के गुरुद्वारा से दबोचा Khalistan supporter Amritpal Singh arrested, after 36 days police nabbed him from Gurdwara in Moga

अमृतपाल को डिब्रूगढ़ जेल भेज सकती है पुलिस

Amritsar के सभी साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उसके साथियों से लगातार पूछताछ की जा रही थी।

माना जा रहा है कि जब उसकी पत्नी पर पुलिस ने दबाव बनाना शुरू किया उसके बाद ही वह भी हिरासत में आया।

- Advertisement -
sikkim-ad

अमृतपाल को डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) जेल भेज जा सकता है। जब वह फरार चल रहा था तब उसने सोशल मीडिया के जरिए कई बार वीडियो जारी किए थे।खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, 36 दिन बाद पुलिस ने मोगा के गुरुद्वारा से दबोचा Khalistan supporter Amritpal Singh arrested, after 36 days police nabbed him from Gurdwara in Moga

गिरफ्तारी की जानकारी पंजाब पुलिस ने ट्विट कर दी

अमृतपाल को गिरफ्तार किए जाने के बाद पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने एक ट्विट कर इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मोग से Amritpal को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है। लोगों से अपील की गई है कि कोई भी फर्जी खबर शेयर न करे।खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, 36 दिन बाद पुलिस ने मोगा के गुरुद्वारा से दबोचा Khalistan supporter Amritpal Singh arrested, after 36 days police nabbed him from Gurdwara in Moga

18 मार्च से फरार था अमृतपाल

सबसे पहले Amritpal Singh और उसके साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 18 मार्च को जाल बिछाया था।

इस दौरान पुलिस ने उसके कई साथियों को तो गिरफ्तार किया लेकिन अमृतपाल भागने में कामयाब रहा।

तब से पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी, लेकिन वह भेष बदल-बदलकर लगातार पुलिस से बच रहा था।

उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) लगाया गया है और गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है।

Share This Article