जालंधर : खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) जिस बाइक से भागा था, वो पंजाब पुलिस ने जालंधर के दारापुर इलाके से बरामद कर लिया है। जालंधर से करीब 45 किलोमीटर दूर दारापुर इलाके के नहर किनारे लावारिस हालत में बाइक खड़ी मिली। हालांकि, अमृतपाल सिंह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया। पंजाब पुलिस (Punjab Police) की कई टीमें हर उस स्थान पर छापेमारी कर रही है, जहां उसके छुपने की आशंका व्यक्त की जा रही है। अमृतपाल सिंह ने पुलिस टीम को चकमा देकर भाग निकलने में सफल हो गया।
अमृतपाल सिंह को भागने में मदद करने के आरोप में 4 गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा था कि कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को भागने में मदद करने के आरोप में 4 लोगों को Arrest किया गया है। पुलिस ने भगोड़े को पकड़ने में लोगों की मदद लेने के लिए सिंह की सात तस्वीरें भी जारी कीं, जिनमें कुछ में उसने पगड़ी नहीं पहनी हुई है। पुलिस ने शनिवार को कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। हालांकि, उपदेशक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
ब्रेजा कार से भागा अमृतपाल
अमृतपाल शुरू में अपनी मर्सिडीज कार में था, लेकिन बाद में शनिवार को उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई के दौरान वह एक ब्रेजा कार से भाग निकला। सोशल मीडिया पर सामने आई एक नयी तस्वीर में, अमृतपाल को गुलाबी पगड़ी और काला चश्मा पहने बाइक पर पीछे बैठे देखा जा सकता है। इससे संकेत मिला है कि उसने पुलिस की नजरों से बचने के लिए अपना रूप बदलने की कोशिश की। सीसीटीवी फुटेज में उसे बाइक पर बैठे देखा जा सकता है।
जालंधर टोल प्लाजा के CCTV फुटेज में देखा गया अमृतपाल
मंगलवार को Social Media पर सामने आए जालंधर टोल प्लाजा के एक अन्य CCTV फुटेज में अमृतपाल को ब्रेजा कार में देखा गया। पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) सुखचैन सिंह गिल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि गिरफ्तार किए गए चार लोगों ने एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) में भगोड़े को भागने में मदद की। बाद में एक बयान में गिल ने कहा कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर और गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। पुलिस ने कहा कि इन चार लोगों से पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि अमृतपाल जालंधर के नंगल अंबियन गांव में एक गुरुद्वारे गया था। गिल ने बताया कि वहां अमृतपाल अपने कपड़े बदले, शर्ट और पैंट पहनी और दो बाइक पर तीन अन्य लोगों के साथ फरार हो गया।