खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या

News Aroma Media
1 Min Read

ओटावा: कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के पंजाबी बहुल सरे में स्थित गुरु नानक सिख गुरुद्वारा (Guru Nanak Sikh Gurdwara) में भारत में वांछित खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या (Hardeep Singh Nijjar Shot Dead) कर दी गई।

वह इस गुरुद्वारा का अध्यक्ष था। भारत में पंजाब के फिल्लौर में पुजारी हत्याकांड मामले (Priest Murder Case) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी हरदीप सिंह निज्जर पर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी।

निज्जर अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) से संबद्ध था। यह संगठन भारत में प्रतिबंधित है। निज्जर ने ब्रैम्पटन शहर में खालिस्तान जनमत संग्रह कराने में अहम भूमिका निभाई थी।

खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या-Khalistan supporter Hardeep Singh Nijjar shot dead in Canada

NIA ने दायर किया था आरोपपत्र

भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने निज्जर के खिलाफ कथित तौर पर आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप में आरोपपत्र दायर किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

भारत ने कनाडा के अधिकारियों से पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों (Terrorist Activities) में कथित संलिप्तता के लिए निज्जर के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था।

Share This Article