शादी के 14 साल बाद ‘खल्लास गर्ल’ ईशा कोप्पिकर का तलाक, पति टिम्मी नारंग से हुई अलग

बॉलीवुड की ‘खल्लास गर्ल’ ईशा कोप्पिकर ने शादी के 14 साल बाद पति टिम्मी नारंग से तलाक ले लिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार ईशा और टिम्मी ने नवंबर 2023 में

News Aroma Media
2 Min Read
2 Min Read

Mumbai : बॉलीवुड की ‘खल्लास गर्ल’ ईशा कोप्पिकर ने शादी के 14 साल बाद पति टिम्मी नारंग से तलाक ले लिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार ईशा और टिम्मी ने नवंबर 2023 में ही तलाक ले लिया था. ईशा और टिम्मी के रिश्ते पर कुछ समय पहले ये खबर आई थी कि ईशा और उनके एक्स पति टिम्मी कम्पैटिबिलिटी मुद्दों की वजह से अलग हो गए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार तलाक लेने के बाद ईशा कोप्पिकर ने अपनी 9 साल की बेटी के साथ अपने एक्स पति टिम्मी का घर छोड़ दिया है.

ईशा ने बेटी के साथ छोड़ा एक्स पति का घर

अलग होने से पहले कपल ने अपनी शादी को बचाने की हर संभव कोशिश की थी लेकिन दोनों सफल नहीं हो पाए. फिलहाल ईशा ने अपने एक्स पति का घर छोड़ दिया है और वह अपनी बेटी के साथ मुंबई में अलग रह रही हैं.

साल 2009 में ईशा ने टिम्मी से की थी शादी

ईशा कोप्पिकर ने कहा अभी मुझे इस मामले में कुछ नहीं कहना है. फिलहाल मुझे अपनी प्राइवेसी चाहिए. उम्मीद है कि आप सभी इसका ख्याल रखेंगे. आपको बता दें कि ईशा कोप्पिकर ने टिम्मी उर्फ रोहित नारंग से नंवबर 2009 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात एक जिम में हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच प्यार शुरू हुआ और बाद में दोनों ने शादी कर ली थी.

इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं ईशा कोप्पिकर

बता दें कि ईशा कोप्पिकर को आखिरी बार तमिल फिल्म अयलान में देखा गया था. ईशा कोप्पिकर ‘लव यू लोकतंत्र’, ‘अस्सी नब्बे पूरे सौ’ और ‘कवचा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. बॉलीवुड में ईशा को फिल्म ‘कंपनी’ के गाने ‘बचके तू रहना खल्लास’ से पहचान मिली थी.

Share This Article