खान सर अस्पताल में भर्ती, अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रदर्शन के बाद हालत गंभीर…

News Update
2 Min Read
#image_title

Khan sir’s health: बिहार के लोकप्रिय कोचिंग संचालक और सोशल मीडिया स्टार खान सर (Khan sir) की सेहत खराब होने की खबरें सामने आई है।

मिली जानकारी के अनुसार खान सर को पटना के प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खान सर Dehydration  के साथ फीवर और कमजोरी की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे खान सर

बताते चलें खान सर हाल ही में बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग) के अभ्यर्थियों के समर्थन में सड़क पर उतर आए थे। बीपीएससी कार्यालय के बाहर हुए प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई। प्रदर्शन में उनके साथ गुरु रहमान भी मौजूद थे।

सात घंटे तक लगातार छात्रों के साथ प्रदर्शन में सक्रिय रहने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

शुक्रवार को लगातार सात घंटे से अधिक समय तक वे छात्रों के आन्दोलन का नेतृत्व करते रहे। उसके बाद खबर आई कि खान सर को पुलिस ने पकड़ लिया है। लेकिन रात में पुलिस ने बताया कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया और उन्हें बाइज्जत उनकी गाड़ी के पास छोड़ दिया गया है। इन हालातों में तनाव के कारण शुक्रवार रात को ही खान सर की तबियत बिगड़ गई थी।

छात्रों और प्रशंसकों का अस्पताल में जुटान

खान सर के बीमार होने की खबर सामने आने के बाद उनके छात्रों और प्रशंसकों का अस्पताल में जुटना शुरू हो गया है। बताया जा रह है कि खान सर को स्पेशल केयर युनिट में रखा गया है।

उन्हें Oxygen  का सपोर्ट दिया गया है और ग्लुकोज भी चढ़ाया जा रहा है। डॉक्टर ने बताया कि डिहाइड्रेशन और तेज बुखार की शिकायत पर भर्ती कराया गया है। प्रॉपर इलाज के लिए सभी जरूरी जांच कराए जा रहे हैं।

Share This Article