रामनवमी जुलूस से घर लौट रहे युवकों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत

Central Desk
1 Min Read

Truck Crushed : हजारीबाग (Hazaribagh ) जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के खपरियावां गांव में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत के बाद रामनवमी (Ram Navami) जुलूस मातम में बदल गया।

दरअसल रात के 1 बजे जुलूस में शामिल युवकों की टोली झांकी को Markham College तक पहुंचाने के बाद अपने घर को लौट रही थी इसी दौरान हजारीबाग से बड़कागांव की ओर जा रहे एक अज्ञात ट्रक ने युवकों की टोली को पीछे से अपनी चपेट में ले लिया।

दुर्घटना में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और पांच बच्चे चोटिल हो गए।

दुर्घटना के बाद झांकी सहित जुलूस गांव वापस लौट आया। पुलिस ने शव (Dead Body) को अपने कब्जे में लेकर अंतः परीक्षण के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Sheikh Bhikhari Medical College Hospital) ले गई।

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। हजारीबाग से लेकर बड़कागांव तक CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article