मुंबई: ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) इस वक्त टीवी TV का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो (Popular Reality Show) है। इस शो का दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज Craze देखने को मिल रहा है।
Episode में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगी हर हफ्ते अलग-अलग Task और Stunt करते नजर आते हैं। इस Show के कुछ updates Colors TV इंस्टाग्राम से शेयर किए गए हैं। अगले Episode का Promo Out हो गया है। जिसमें अर्चना गौतम (Archana Gautam) को Show से बाहर किया जा रहा है।
अर्चना पर Show के नियमों के उल्लंघन का आरोप
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ से रूही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi) और डेजी शाह (Daisy Shah) समेत कुछ Contestants बाहर हो गए हैं। जिसके बाद अब ऐसा लग रहा है कि अर्चना गौतम भी रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के Show से बाहर होने वाली हैं।
हाल ही में Release हुए प्रोमो के मुताबिक, अर्चना पर Show के नियमों के उल्लंघन का आरोप है, जिसके बाद रोहित शेट्टी उन्हें शो छोड़ने के लिए कह रहे हैं।
अर्चना अब Show का हिस्सा नहीं बन सकतीं: रोहित शेट्टी
colors tv द्वारा शेयर किए गए promo में रोहित शेट्टी कहते हैं, ‘एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। नियमों के मुताबिक आप Show में नहीं रह सकते।’ promo में एक Crew Member अर्चना पर जबरदस्ती Kiss करने का आरोप लगाता नजर आ रहा है।
जिस पर अर्चना रोते हुए कहती हैं, ‘वह झूठ बोल रहा है और मुझे धोखा दे रहा है। उसने मुझसे उसे चूमने के लिए कहा, मैंने कहा नहीं।’ इसके बाद रोहित शेट्टी कहते हैं कि अर्चना अब Show का हिस्सा नहीं बन सकतीं। इसके बाद अर्चना को रोते हुए शो के सेट से बाहर निकलते देखा गया।
प्रोमो को देखकर ऐसा लग रहा है कि अर्चना ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ से बाहर हो जाएंगी। लेकिन क्या सच में ऐसा होने वाला है या शो के host रोहित शेट्टी ने अर्चना के साथ मजाक किया है, ये तो आने वाले Episode में ही पता चलेगा।