Former Pakistan cricketer Afridi took a dig at Captain Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने T20 विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद आलोचना झेल रहे कप्तान बाबर आजम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें काफी मौके दिये जा चुके हैं और अब PCB को उनकी कप्तानी को लेकर फैसला लेना चाहिये ।
पूर्व चैम्पियन पाकिस्तान को T20 विश्व कप में अमेरिका और भारत ने हराकर ग्रुप चरण से ही बाहर कर दिया ।
World Legends Championship में भाग लेने बर्मिंघम गए अफरीदी ने वहां मीडिया से कहा ,‘‘ बाबर को पाकिस्तान की कप्तानी के पूरे मौके दिये गए । उसे बतौर कप्तान अपनी उपयोगिता साबित करने का काफी समय मिला । अब पीसीबी जो भी आत्ममंथन करना चाहे, उसे फैसला लेना होगा ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं भी पाकिस्तान का कप्तान रह चुका हूं और यूनिस खान तथा मिसबाह उल हक भी । लेकिन जब भी टीम ने विश्व कप में खराब प्रदर्शन किया है , पहली छुरी कप्तान पर चली है ।’’
बाबर चार World Cup और दो एशिया कप में टीम की कप्तानी कर चुके हैं ।
अफरीदी ने यह भी कहा कि PCB अगर नया कप्तान नियुक्त करता है तो दो नये विदेशी कोचों गैरी कर्स्टन और जैसन गिलेस्पी के साथ उसे समय दिया जाना चाहिये ।
पूर्व कप्तान ने वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को चयनकर्ता के पद से हटाने के बोर्ड के फैसले पर भी असहमति जताई।
उन्होंने कहा ,‘‘ इसका कोई तुक नहीं था। दो चयनकर्ताओं को हटाने से क्या होगा ।’’
अफरीदी के दामाद शाहीन शाह अफरीदी भी विवादों के घेरे में आ गए हैं क्योंकि एक TV चैनल ने दावा किया है कि वह विश्व कप के दौरान अच्छा बर्ताव नहीं कर रहे थे । चैनल ने दावा किया कि Kirsten ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शाहीन टीम प्रबंधन के साथ सहयोग नहीं कर रहा था और टीम में अनुशासन नहीं था।