भारतीय टीम ने हॉकी में ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह, लगातार किए 4 गोल

पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम ने हॉकी में ब्रिटेन (Britain) को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय हॉकी टीम ब्रिटेन को Penalgataralti Shootout में हराकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

Digital Desk
1 Min Read

Indian Team made it to the Semi-Finals by defeating Britain in Hockey : पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम ने हॉकी में ब्रिटेन (Britain) को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय हॉकी टीम ब्रिटेन को Penalgataralti Shootout में हराकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

भारतीय टीम ने हॉकी में ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह,  लगातार किए 4 गोल  Indian team made it to the semi-finals by defeating Britain in hockey, scored 4 consecutive goals

Shootout में भारत ने लगातार 4 गोल किए वहीं ब्रिटेन की टीम सिर्फ दो गोल ही कर पाई। भारतीय गोलकीपर श्रीजेस जीत के हीरो रहे, जिन्होंने 2 गोल बचाए।

पेरिस ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से पराजित कर दिया। पीआर श्रीजेश ने Great Britain की तरफ से किए गए कई गोल बचाए। भारत 10 प्लेयर्स के साथ खेल रहा था, तो ऐसे में लग रहा था कि ग्रेट ब्रिटेन की टीम आसानी से मुकाबला जीत जाएगी, लेकिन पर PR Sreejesh ने कोई गोल नहीं होने दिया।

भारतीय टीम ने हॉकी में ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह,  लगातार किए 4 गोल  Indian team made it to the semi-finals by defeating Britain in hockey, scored 4 consecutive goals

- Advertisement -
sikkim-ad

बताते चलें निर्धारित समय तक मैच 1-1 से बराबर रहने के बाद Penalty Shootout हुआ। इसमें भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल ने गोल किए। जबकि England के दो Shot PR श्रीजेश ने बचा लिए। वह भारत की जीत में सबसे बडे़ नायक साबित हुए हैं।

Share This Article