खेल

झारखंड के पहले इंटरनेशनल मेडलिस्ट पहलवान विकास कच्छप ने पदक जीतकर रच दिया इतिहास

अम्मान (जॉर्डन) में 21 जून से आयोजित अंडर-17 सब जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप (Junior Asian Wrestling Championship) में राज्य के विकास कच्छप ने पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।

Wrestler Vikas Kachhap created History : अम्मान (जॉर्डन) में 21 जून से आयोजित अंडर-17 सब जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप (Junior Asian Wrestling Championship) में राज्य के विकास कच्छप ने पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।

30 जून तक खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में रविवार को विकास ने कोरिया के पहलवान को हराकर भारतीय कुश्ती टीम की झोली में कांस्य पदक डाला। पदक जीतने के साथ ही वह झारखंड का पहला इंटरनेशनल पहलवान बना, जिसने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीता है।

दिल्ली के IG Stadium में आयोजित भारतीय कुश्ती टीम के चयन ट्रायल में विकास कच्छप ने 48 केजी भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया था और भारतीय कुश्ती टीम में अपना स्थान पक्का किया था।

झारखंड के पहलवान विकास कच्छप को अंडर-17 एशियन कुश्ती प्रतियोगिता (Asian Wrestling Championship) में कांस्य पदक जीतने पर झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष जीशान कमर,(भाप्रसे), अभिभावक के रवि कुमार (भाप्रसे), खेल निदेशक, झारखंड सुशांत गौरव, (भाप्रसे), संघ के मार्गदर्शक भोलानाथ सिंह, महासचिव-रजनीश कुमार, JSSPS CEO जीके राठौर के अलावा विजय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, उप निदेशक, खेल राज किशोर खाखा, सीनियर प्रशिक्षक राजीव रंजन एवं सभी जिला कुश्ती अध्यक्ष, सचिव एवं झारखंड राज्य कुश्ती परिवार एवं खेल विभाग के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker