Team India का कोच बनने पर गौतम गंभीर दे दिया बड़ा बयान…

Central Desk

Team India New Head Coach: BCCI नए कोच की तलाश कर रही है। इस रेस में कई दिग्गजों के नाम आए लेकिन सबसे आगे Team India के पूर्व स्टार ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम चल रहा है, जिनके मेंटॉर रहते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2024 का खिताब जीता था।

अब इस मामले में गंभीर ने पहली बार खुलकर एक बयान दिया है, जिससे ये संकेत मिलते हैं कि उनका कोच बनना तय है।

Team India का कोच बनने पर गौतम गंभीर दे दिया बड़ा बयान...

KHEL NEWS Team India New Head Coach Gautam Gambhir gave a big statement on becoming the coach of Team India...

BCCI ने पिछले महीने ही ऐलान किया था कि T20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का हेड कोच बदला जाएगा।

हालांकि तब बोर्ड के सचिव जय शाह ने साफ किया था कि मौजूदा कोच Rahul Dravid भी दोबारा अप्लाय कर सकते हैं। बोर्ड ने आवेदन के लिए 27 मई की डेडलाइन तय की थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्रविड़ तो दोबारा कोच बनने को तैयार नहीं हैं लेकिन इस दौरान Ricky Ponting, Justin Langer, Stephen Fleming जैसे दिग्गजों से संपर्क की बात भी सामने आए थे। इसमें से बोर्ड ने पॉन्टिंग-लेंगर से संपर्क की बात से इनकार कर दिया था।

कोच बनने पर पहली बार बोले गंभीर

Team India का कोच बनने पर गौतम गंभीर दे दिया बड़ा बयान...

KHEL NEWS Team India New Head Coach Gautam Gambhir gave a big statement on becoming the coach of Team India...

इन सबके अलावा गंभीर से संपर्क की बातें भी सामने आईं लेकिन BCCI ने इससे कभी इनकार नहीं किया और न ही गंभीर ने इस पर कुछ कहा था।

अब पहली बार गंभीर ने टीम इंडिया के कोच को लेकर पूछे गए सीधे सवाल का अपने ही सटीक अंदाज में सीधा जवाब दिया है।

KKR को IPL चैंपियन बनाने के बाद अबू धाबी में छुट्टियां मना रहे गंभीर ने यहां एक इवेंट के दौरान टीम इंडिया का कोच बनने की ख्वाहिश जताई और कहा कि वो ऐसा करना पसंद करेंगे।

Team India का कोच बनने पर गौतम गंभीर दे दिया बड़ा बयान...

KHEL NEWS Team India New Head Coach Gautam Gambhir gave a big statement on becoming the coach of Team India...

अभी तक इस मुद्दे पर चुप रहे गौतम गंभीर को आखिरकार इस सवाल का जवाब देना ही पड़ा और इसकी वजह बना एक बच्चा।

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, इवेंट के दौरान एक स्टूडेंट ने गंभीर से टीम इंडिया का कोच बनने को लेकर सवाल किया तो गंभीर बोल पड़े कि अभी तक वो इन सवालों का जवाब देने से बच रहे थे लेकिन इस बार वो मजबूर हो गए।