Swapnil Kusale won Bronze in 50 meter rifle three Position : पेरिस ओलंपिक में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (Rifle Three Position) में स्वप्निल कुसाले ने 451.4 अंकों के साथ ब्रॉन्ज जीता है। इस ब्रॉन्ज मेडल के साथ कोल्हापुर के स्वप्निल कुसाले 50 मीटर इवेंट में ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गये है।
बताते चलें Swapnil Kusale के Bronze जीतने के बाद भारत की झोली में कुल तीन ब्रॉन्ज मेडल हो गये है। इससे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत को कांस्य पदक दिलाया था। मनु ने ही महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत को पहला Bronze edal दिलाया था।
PM ने स्वप्निल को बधाई देते हुए किया ट्वीट
स्वप्निल कुसाले ने वर्ल्ड नंबर 1 शूटर को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। स्वप्निल कुसाले भारत के लिए Olympic Medal जीतने वाले महज 7वें शूटर हैं। स्वप्निल ने कुल 451.4 अंक हासिल किये।
इस अवसर पर PM नरेंद्र मोदी ने स्वप्निल कुसाले को बधाई देते हुए लिखा, ‘स्वप्निल का असाधारण प्रदर्शन। पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई।
उनका प्रदर्शन इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने बेहतरीन लचीलापन और कौशल दिखाया है। वह इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं। हर भारतीय खुशी से भर गया है।’