इस हॉलीवुड स्टार ने कैप्टन रोहित शर्मा को बताया BEAST, बोला…

Central Desk
1 Min Read

Hugh Michael Jackman : Team India इस वक्त टी20 विश्व कप 2024 की जीत की खुशी मना रही है। पूरे देश में टीम इंडिया के World Cup जीतने का जश्न मनाया जा रहा है।

इस हॉलीवुड स्टार ने कैप्टन रोहित शर्मा को बताया BEAST, बोला...  This Hollywood star called Captain Rohit Sharma a BEAST, said...

पूरी दुनिया में टीम इंडिया की जीत का शोर गूंज रहा है। इसी बीच, हॉलीवुड स्टार ह्यू जैकमैन (Hugh Jackman) ने कैप्टन रोहित शर्मा की तारीफ की है।

आगामी 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही एक्शन कॉमेडी फिल्म “Deadpool and Wolverine” के स्टार्स रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन ने एक इंटरव्यू में क्रिकेट के प्रति अपनी दिलचस्पी जाहिर की।

इस हॉलीवुड स्टार ने कैप्टन रोहित शर्मा को बताया BEAST, बोला...  This Hollywood star called Captain Rohit Sharma a BEAST, said...

- Advertisement -
sikkim-ad

जब इंटरव्यू में दोनों हॉलीवुड स्टार्स से पूछा गया कि क्रिकेट में किसको ज्यादा दिलचस्पी है, तो रयान रेनॉल्ड्स ने Hugh Jackman का नाम लिया।

इसके बाद ह्यू जैकमैन से पूछा गया कि उनका पसंदीदा क्रिकेटर कौन है। इस पर हॉलीवुड स्टार ने विश्व विजेता रोहित शर्मा का नाम लिया। Hugh Jackman ने कहा, “अभी रोहित शर्मा, उन्होंने World Cup जीता और वो एक योद्धा हैं।”
बता दें, शॉन लेवी के निर्देशन में बनी फिल्म “डेडपूल एंड वुल्वरीन” आगामी 26 जुलाई को रिलीज होगी।

Share This Article