Women Asia cup 2024: बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने महिला एशिया कप 2024 के 11वें मैच में मलेशिया महिला क्रिकेट टीम (Malaysia Women’s Cricket team) को 114 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है।
श्रीलंका के दांबुला में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 191 रन बनाए। जवाब में मलेशिया महिला क्रिकेट टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 77 रन ही बना सकी और 114 रन के बड़े अंतर से मुकाबला हार गई।
192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया महिला टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने शुरुआती छह ओवर में 26 रन पर अपने दो विकेट गवां दिए। पहले ही ओवर में ए. हमिजा हाशिम बिना खाता खोले Pavilion लौट गईं, जबकि एल्सा हंटर 20 रन बनाकर आउट हुईं।
मलेशिया का तीसरा विकेट वान जूलिया के रूप में गिरा। जूलिया ने 11 रन बनाए। इसके बाद कप्तान विनीफ्रेड दुरइसिंगम (8), आइना नजवा (4), ए अलिसा (1), माहिरा इज्जाती इस्माइल (15) और एस मनिवन्नन (8) रन बनाकर Out हुईं।
मलेशिया की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 77 रन ही बना की और उसे 114 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
बांग्लादेश की ओर से नाहिदा अख्तर ने 2 विकेट लिये। जहांआरा आलम, सबिकुन नाहर, राबेया खान, ऋतु मोनी और शोरना अख्तर ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले बाैंग्लादेश ने मैच में Toss जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 191 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज दिलारा अख्तर और मुर्शीदा खातून ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट लिये 65 रन जोड़े।
आठवें ओवर में दिलारा अख्तर 20 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुईं। टीम का दूसरा विकेट 154 रन के स्कोर पर गिरा। मुर्शीदा खातून 59 गेंदो में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 80 रन बनाकर आउट हुईं।
कप्तान निगार सुल्ताना 37 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 62 रन और रूमाना अहमद 6 रन बनाकर नाबाद रहीं। मलेशिया की तरफ से एम इस्माइल और एल्सा हंटर ने एक-एक विकेट लिया।