रांची: खलारी थाना पुलिस ने अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में अरबाज खान अमित कुमार और धर्मेंद्र कुमार पाठक हैं। इनके पास से एक देशी पिस्टल, एक गोली, एक निशान कंपनी का कार, एक पैशन प्रो बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झील होटल खलारी के आस-पास 5-6 व्यक्ति काला रंग का कार और पैशन प्रो मोटरसाइकिल से अवैध हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये घुम रहे है। सूचना के बाद डीएसपी खलारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जब झील होटल खलारी के पास पहुंचे तो देखें कि निशान कम्पनी का काला भुरा रंग का एक कार में तीन व्यक्ति बैठे हुए हैं । कार के बगल में दो व्यक्ति मोटरसाईकिल पर बैठकर सदिग्ध अवस्था में आपस में बातचीत कर रहे हैं। पुलिस को देखते ही कार और मोटरसाईकिल पर बैठे व्यक्ति भागने लगे।
जिसमें से कार में बैठे एक व्यक्ति और मोटरसाईकिल में बैठे दोनों व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया गया। इसी दौरान कार में बैठे दो अपराधी झाडी और तलाब के रास्ते भागने में सफल रहे। फरार अपराधियों में युनूस अंसारी और राजू खान पकडाये व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनलोगों के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल एवं तीन मोबाईल फोन बरामद किया गया।
पूछताछ के क्रम में पकड़ाये अरबाज खान ने बताया गया कि अमित कुमार एवं धर्मेन्द्र पाठक इनके पूर्व के परिचित है। अमित कुमार एवं धर्मेन्द्र पाठक द्वारा इनसे बोला गया कि इन्हें पैसा की शख्त जरूरत है, कोई काम होगा तो बोलना। तब ये युनूस अंसारी, राजू खान और प्रिन्स खान से सम्पर्क किया तो उनलोगो द्वारा बोला गया कि ठीक है मेरे पास हथियार है तुम अपने दोस्तों को लेकर आ जाओ।
ये अपने दोस्त अमित कुमार और धर्मेन्द्र पाठक को बुलाये तो वे दोनो मोटरसाईकिल से झील होटल खलारी के पास आ गये तथा ये युनुस असारी और राजू खान के साथ कार से झील होटल खलारी के पास पहुंचकर अपराध की योजना बना रहे थे कि पुलिस द्वारा इनलोगों को पकड़ लिया गया।
राजू खान अपने साथ प्रिंस खान का पिस्टल लेकर आया था। जो युनूस अंसारी के साथ पिस्टल सहित भाग गया। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।