नई दिल्ली: खेलो इंडिया महिला टूर्नामेंट (Khelo India Women’s Tournament) में पहली बार ट्रैक साइकिलिंग (Track Cycling) को शामिल किया गया है।
चार जोन में होने वाले इस टूर्नामेंट (Tournament) को खेल विभाग (Sports Department), युवा मामले और खेल मंत्रालय (Sports Ministry) द्वारा कुल 1.15 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।
साई LNIPE, त्रिवेंद्रम पहले चरण की मेजबानी करेगा
साई एनएसएनआईएस पटियाला नॉर्थ ज़ोन अमृतसर (Sai NSNIS Patiala North Zone Amritsar Leg) लेग के पहले चरण की मेजबानी करेगा। प्रतियोगिता 20 और 21 दिसंबर को NSNIS परिसर के अंदर साइकिल वेलोड्रोम (Cycle Velodrome) में होगी।
इसके बाद उत्तरी क्षेत्र के चरण क्रमशः 23-24 दिसंबर और 28-29 दिसंबर को पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना और गुरु नानक देव विश्वविद्यालय परिसर (Guru Nanak Dev University Campus), अमृतसर (Amritsar) में स्थानांतरित हो जाएंगे।
दक्षिण क्षेत्र का पहला चरण इस वर्ष 26-27 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। साई LNIPE, त्रिवेंद्रम पहले चरण की मेजबानी करेगा।
24-25 दिसंबर को बीकानेर में और 29-30 दिसंबर कोत्रिवेंद्रम में
साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Cycling Federation of India), केंद्रीय खेल मंत्रालय की सहायता से इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है, जो स्प्रिंट, कीरिन, 500 मीटर व्यक्तिगत टाइम ट्रायल, व्यक्तिगत परस्यूट और स्क्रैच रेस में होगा।
खेलो इंडिया स्पोर्ट्स फॉर वीमेन घटक के तहत इस वर्ष बीकानेर में 24-25 दिसंबर और पालोड, त्रिवेंद्रम में 29-30 दिसंबर को रोड साइक्लिंग स्पर्धाओं (Road Cycling Events) का भी आयोजन किया जाएगा।