खूंटी में BRP-CRP को नहीं मिला मानदेय, भुगतान के लिए DC से लगाई गुहार

News Aroma Media
2 Min Read

खूंटी: जिले में कार्यरत बीआरपी-सीआरपी को दिसंबर माह के मानदेय का भुगतान अब तक नहीं हुआ है।

अल्प मानदेय में कार्यरत बीआरपी-सीआरपी को मानदेय का भुगतान न होने से उनके समक्ष आर्थिक परेशानी उत्पन्न होने लगी है।

इस संबंध में गुरुवार को एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन बीआरपी-सीआरपी ने उपायुक्त शशि रंजन को सौंपा।

ज्ञापन में उपायुक्त से गुहार लगाई गई है कि उनके मानदेय का भुगतान कराया जाये। बीआरपी-सीआरपी ने कहा कि मानदेय भुगतान के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देशित करने की कृपा की जाए।

ज्ञापन में कहा गया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से बार-बार आग्रह करने के बावजूद अब तक मानदेय विवरणी राज्य कार्यालय में नहीं भेजी गयी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके कारण कर्मियों को दिसंबर माह के मानदेय का भुगतान नहीं हो सका।

सीआरपी-पीआरपी ने आरोप लगाया कि इसी मामले को लेकर गुरुवार को बीआरपी सीआरपी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलने उनके कार्यालय कक्ष में गया, तो जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और कार्यालय कक्ष से बाहर निकालने के लिए प्रतिनिधियों के साथ धक्का-मुक्की व गाली-गलौज की।

ज्ञापन में कहा गया है कि अत्यंत अल्प मानदेय में कार्यरत बीआरपी सीआरपी के मानदेय को बिना किसी पूर्व सूचना के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा रोका जा रहा है।

Share This Article