खूंटी: गणतंत्र दिवस के दिन से शुरू होने वाली पेट्रोल सब्सिडी योजना को लेकर उपायुक्त ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम बैठक कर कई दिशा निर्देश दिये।
उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने प्रखंड के आवेदकों का निर्धारित मोबाइल ऐप के माध्यम से विहित प्रपत्र में संग्रहित कराना तथा पंजीकरण की स्थिति में लाना सुनिश्चित करेंगे,
ताकि पंजीकरण के पश्चात लाभुक ऐप के माध्यम से सब्सिडी के लिए दावा कर सके। साथ ही सभी पंजीकृत सूची को जिला आपूर्ति कार्यालय, खूंटी को उपलब्ध कराएंगे।
इसके अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि संबंधित प्रखंड के नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।
सभी प्रतिनियुक्त कर्मी पंचायत अंतर्गत कार्यरत जन वितरण प्रणाली विक्रेता से सहयोग प्राप्त कर अधिक से अधिक आवेदकों का पंजीकरण निर्धारित मोबाइल ऐप के माध्यम से कराना सुनिश्चित करेंगे तथा उक्त योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराएंगे।