खूंटी: कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने और संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मौके पर डीसी ने चिकित्सीय सुविधा को सुदृढ़ और बेहतर करने के निर्देश दिए, ताकि मरीजों को को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।
औचक निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों नॉर्मल बेड, ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन पाइपलाइन व अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि उक्त अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं एवं चिकित्सीय उपचार को सुदृढ़ एवं बेहतर किया जा रहा है, ताकि संक्रमित मरीजों का बेहतर चिकित्सा उपचार कराया जा सके।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है कि कोविड मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय उपचार एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाय। जिला प्रशासन इस दिशा में कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने अस्पताल में पेयजलापूर्ति, शौचालय, बिजली आपूर्ति व अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य संपादित करने का निर्देश दिया। साथ ही अस्पताल में दवा की उपलब्धता की वस्तुस्थिति से अवगत हुए।
इसके अलावा उपायुक्त ने अस्पताल की नियमित साफ सफाई एवं व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने ट्रूनेट एवं डी-डाइमर टेस्ट भी बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरे लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर से निपटने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
जिला अंतर्गत सभी कोविड केयर अस्पतालों में ऑक्सीजनयुक्त बेड, ऑक्सिजन कॉन्सेंटरेटर और अनिवार्य दवाओं की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।