खूंटी: राजकीय कन्या मध्य विद्यालय(आदर्श विद्यालय) खूंटी में मंगलवार को जिले के उच्च विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
मौके पर उपायुक्त शशि रंजन ने विद्यालय के प्राचार्यों को अपने विद्यालय में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का और शिक्षा के स्तर में सुधार लाने का निर्देश दिया।
डीसी ने कहा कि छात्र-छात्राओं के बहुआयामी विकास व शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के प्रयास किये जाएं। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की अकादमिक सफलता के साथ-साथ इनका विकास सुनिश्चित कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करना हमारा मुख्य उद्देश्य है।
साथ ही जिले के विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पेयजल, शौचालय आदि की स्थिति की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाए। डीसी ने कहा कि विद्यालयों में साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि समय की आवश्यकता है कि हम सब मिलकर सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का सार्थक प्रयास करें। इन विद्यालयों में जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर उचित शिक्षण व्यवस्था, तकनीकी सुविधाएं, आधारभूत संरचना को सुदृढ़ कर विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जाए।
उपायुक्त ने कहा कि बच्चों में शिक्षकों के प्रति सम्मान व आदर भाव होना भी आवश्यक है। इसके साथ ही शिक्षकों को छात्र-छात्राओं की शिक्षा के प्रति संवेदनशील व निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। डीसी ने कहा कि बेहतर तैयारी करते हुए तीन पहलुओं को समझने एवं जानने की आवश्यकता है। इसमें जानकरी, विश्लेषण एवं सीखी गयी बातों का प्रयोग अति आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि खूंटी के छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करने में सभी प्राचार्यो एवं शिक्षकों को अहम भूमिका निभानी है।
उन्होंने कहा कि छात्राओं को जिला प्रशासन द्वारा सहयोग कर उन्हें आईआईटी व मेडिकल की तैयारियों के लिए अग्रसर किया जा रहा है।
वर्तमान में आवश्यकता है कि विद्यालय के पास आउट छात्र-छात्राओं का ट्रैक रिकॉर्ड निकालें और अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कर रहे छात्र-छात्राएं अपने अनुभव साझा कर अन्य के लिए प्रेरणास्रोत बनें।