खूंटी: खाद्य सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले और योजना एवं विकास विभाग के मंत्री रामेश्वर उरांव गुरुवार को स्थानीय परिसदन में जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान खूंटी के लोगों की समस्याओं से रू ब रू हुए।
स्थानीय लोगों से लेकर कई सरकारी कर्मचारियों ने मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी मंत्री को क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी देकर उनके निराकरण की मांग की।
समाजसेवी और झाविमो के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने मंत्री को ज्ञापन सौंपकर कोनसा-बकसपुर-कर्रा रोड के लापा और मुरेचकेल के बीच स्थित रलवे अंडरपास के बीच वाहनों के आवागमन में हो रही कठिनाइयों की जानकारी दी और साढ़े तीन किलोमीटर सड़क के निर्माण का आग्रह किया।
कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नईमुद्दीन खान ने जाति प्रमाणपत्र बनवाने में हो रही कठिनाई की जानकारी मंत्री को दी।
जिला सचिव सयूम अंसारी ने लेबर कार्ड का पैसा नहीं मिलने, जलापूर्ति सहित अन्य समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने पेंशन सहित कई अन्य समस्याओं की जानकारी मंत्री रामेश्वर उरांव को दी।
इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामकृष्णा चौधरी, प्रवक्ता ओम प्रकाश मिश्रा, ओबीसी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सोनू इमरान, रवि मिश्रा, पीटर मुंडू, विल्सन टोपनो, विनायक राय, पुनित हेमरोम, प्रदीप देवघरिया, मन्नान अंसारी, रवि मिश्रा सहित कांग्रेस के कई नेता और नागरिक मौजूद थे।
इसके पूर्व खूंटी परिसदन पहुंचने पर उप विकास आयुक्त अरूण कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामकृष्णा चौधरी आदि ने पुष्पगुच्छ देकर कर उनका स्वागत किया।