खूंटी: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा ने अपने लोकसभा क्षेत्र के तोरपा प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव फड़िंगा को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने के लिए फटका स्कूल के पास बनई नदी पर पुल निर्माण और चुरदाग से फड़िंगा तक 12 किलोमीटर पक्की सड़क के निर्माण की अनुशंसा की है।
मुख्यमंत्री के आप्त सचिव संजय बसु ने झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को इस संबंध में पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि फड़िंगा गांव तोरपा के अंतिम छोर में बसा है। गांव में 30-35 जनजातीय परिवार रहते हैं।
फड़िंगा गांव सड़क और पुल नहीं होने के कारण आवागमन की सुविधा से वंचित हैं। इसिलए चुरदाग और फड़िंगा के बीच बनई नदी पर पुल और सड़क का निर्माण अत्यावश्यक है।
सड़क और पुलि निर्माण का सर्वेक्षण कर इसकी रिपोर्ट ग्रामीण विकास विभाग को जून महीने में ही सौंप दी गयी है।
पत्र में कहा गया है कि चुरदाग, कालेट, तपकारा होते हुए तोरपा को जोड़ने वाले पुल और सड़क का निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी। केंद्रीय मंत्री ने सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर पुल और सड़क निर्माण का निर्देश दिया है।