खूंटी: खलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलवाटांड़ के पास से गुरुवार तड़के पिस्टल के बल पर लूटे गए 16 चक्का हाईवा ट्रक नंबर जेएच 01 3जी 1595 को कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने खूंटी के बेलाहाथी रोड खूंटी से बरामद कर लिया।
मौके पर ट्रक को छोड़कर भाग रहे छह लुटेरों में से चार लुटेरों को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि दो लुटेरे भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार चारों लुटेरे चतरा जिला के निवासी हैं, जिनके पास से पुलिस ने एक देसी नाइन एमएम की लोडेड पिस्टल, एक जिंदा गोली और पांच मोबाइल फोन बरामद किये है।
यह जानकारी खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार ने शुक्रवार को खूंटी थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आए लुटेरों में सदर थाना अंतर्गत लरकुंवा गांव के 21 वर्षीय ग्रेशन कुमार महतो,
टंडवा के 19 वर्षीय रविकांत कुमार प्रजापति उर्फ छोटू, टंडवा थाना अंतर्गत देवडगड्डा गांव के 19 वर्षीय साके उरांव तथा टंडवा थाना अंतर्गत बड़गांव गांव के 22 वर्षीय रूपन कुमार साव शामिल हैं।
चारों आरोपितों के विरुद्ध खूंटी थाने में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
एसडीपीओ ने बताया कि मौके से फरार दो लुटेरों सहित लूट के ट्रक को खरीदने वालों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कवायद शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि लूट के मामले की प्राथमिकी खलारी थाने में दर्ज हुई है। खलारी थाना पुलिस बरामद हाईवा को अपने साथ खलारी ले गई।