जागरूकता रथ से खूंटी में दी जा रही कोरोना प्रोटोकॉल की जानकारी

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिलावासियों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक व सतर्क करने के उद्देश्य से जागरुकता रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि जब तक नितांत आवश्यक न हो, लोग भीड़वाली जगहों में जाने से बचें और अपने घरों में ही सुरक्षित रहें।

किसी भी अन्य व्यक्ति से मिलने पर उससे कम से कम दो गज की दूरी बनायें रखें, क्योंकि सर्तकता ही कोरोना वायरस से बचाव का उपाय है।

इस माध्यम से राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की भी जानकारी दी जा रही है।

बताया जा रहा है कि यदि कोई एक व्यक्ति भी संक्रमित होता है, तो इससे न उसके घर के बाकी सदस्य बल्कि उन सभी लोगों में भी संक्रमण की प्रबल संभावना हो जाती है, जिसके सम्पर्क में वह व्यक्ति आया हो।

- Advertisement -
sikkim-ad

सभी इसे गंभीरता से लें एवं सजग रहते हुए खुद को सुरक्षित रखें। ऐसे में जिला प्रशासन ने अपील की है कि सामाजिक दूरी का पूरी तरह से पालन करें।

Share This Article