खूंटी: एसजीवीएस अस्पताल अनिगड़ा, खूंटी और जिला स्वास्थ्य विभाग की अंधापन नियंत्रण इकाई के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को साइट सेवर्स प्रायोजित मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन तोरपा प्रखंड के कसमार झटनी टोली में किया गया।
शिविर में 40 मरीजों की आंखों की जांच की गयी, जिसमें 23 मोतियाबिंद से पीड़ित पाये गये। इन सभी मरीजों का आपरेशन एसजीवीएस अस्पताल होगा।
अस्पताल के डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत यह शिविर दुरस्त के क्षेत्रों में लगाया जा रहा है।
दिसम्बर महीने में 300 मरीजों के मोतियाबिंद की नि:शुल्क सर्जरी का लक्ष्य रखा गया है।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और अंधापन नियंत्रण कार्यक्रमB के अंतर्गत सभी पीएचसी, सीएचसी में कोविड जागरुकता का ध्यान रखते हुए मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये जायेंगे।