खूंटी: कर्रा थाना क्षेत्र के बिचागढा़ निवासी निवासी स्व करमा महतो की पुत्री निशा कुमारी (16) ने गुधवार की देर रात अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
गुरुवार को कर्रा पुलिसने शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दयिा।
मृतका निशा कुमार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कर्रा में 10वीं कक्षा की छात्रा थी। इस बार मैटिक की परीक्षा में शामिल होने वाली थी।
जानकारी के अनुसार निशा अपनी मां को मोबाइल खरीदने कहा करती थी, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण बेटी से मां का हमेशा बकझक होता था।
बुधवार की रात भी मां और भाई से मोबाइल खरीदने को लेकर निशा की अपनी मां से बहासुनी हुई थी। निशा ने मां और भाई को घर से बाहरर निकाल कर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।
दोनों मां-बेटा बुधवार की रात दूसरे के घर में सोये थे। गुरुवार की सुबह जब घर आकर निशा को दरवाजा खोलने के लिए आवाद दी गयी, तो कोई जवाब नहीं मिला।
बाद में दरवाजा तोड़ा गया तो उसका शव दुपट्टे के सहारे लोहे की माइप से झूलता पाया गया।