खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला समन्वय समिति(विकास) की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में डीसी ने स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कृषि, आपूर्ति, नगर पंचायत आदि विभाग से संबंधित कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की।
साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यरत योजनाओं के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए डीसी ने कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, आधारभूत संरचना, कौशल विकास व विकास के मानकों पर विशेष रूप से कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि जिला में स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि व शिक्षा के क्षेत्र में विकासशील कार्य किये जाएं।
इसमें सभी पदाधिकारी अपने स्तर से गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मियों को समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया और कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, परियोजना निदेशक आइटीडीए के अलावा जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी उपस्थित थे।