खूंटी: खूंटी जिले के प्रसिद्ध रंगरोड़ी शिवधाम परिसर में इस बार मकर संक्रांति का मेला या अन्य किसी तरह का आयोजन नहीं होगा।
मकर संक्रांति के दिन सिर्फ वहां पूजा-अर्चना होगी। यह निर्णय खूंटी थाना परिसर में गुरुवार को रंगरोड़ी गांव के ग्राम प्रधान और रंगरोड़ी मेला आयोजन समिति के सदस्यों की हुई बैठक में किया गया।
अंचलाधिकारी खूंटी एवं थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि झारखंड सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के प्रतिबंध एवं निर्देशों का अनुपालन करते हुए कमर संक्रांति के अवसर पर केवल पूजा का आयोजन किया जाएगा। मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा।
बैठक में ग्राम प्रधान मड़की पहान, तुलसी महतो, देवसाय पहान, भिखा महतो, मुकेश महतो, रामचरण महतो, बिशु मुंडा आदि ने भाग लिया।