झारखंड रग्बी फुटबॉल कैंप का समापन, 12-12 खिलाड़ियों का हुआ चयन

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: झारखंड रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में तीन दिसंबर से आयोजित पांच दिवसीय रग्बी कैंप का समापन सोमवार को हो गया। शिविर में 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इनमें 12 महिला और 12 पुरुष खिलाड़ियों का चयन किया गया, जो 10 से 12 दिसंबर तक भंवनेश्वर ओडिशा में आयोजित होने वाली नेशनल अंउर 18 रग्बी चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

सभी खिलाड़ी आठ दिसंबर को हटिया से भुवनेश्वर के लिए रवाना होंगे। सीनियर वर्ग में भी 12-12 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जो 17 से 19 दिसंबर तक आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल रग्बी चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।

यह जानकारी झारखंड रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव हेजाज असदक ने दी।

Share This Article