खूंटी: मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करने वाले मंगरा मुण्डा (उम्र 36 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मामला खूंटी थाना की बारूडीह पंचायत के घाघरा गांव का है।
मृतक के चचेरे भाई ने रामसिंह मुण्डा ने बताया कि बुधवार की रात मंगरा मुण्डा ने पत्नी से खाना मांगा, लेकिन उस समय तक खाना नहीं बन पाया था। उसकी पत्नी बीमारग्रस्त छोटे बच्चे को लेकर आंगन में गोदी में लेकर सुला रही थी।
इसी क्रम में पति-पत्नी में कहासुनी हो गयी और मंगरा मुंडा ने कच्चे मकान के धरने पर फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।
जब उसकी पत्नी घर के अंदर गई, तो देख कि उसका पति फांसी पर झूल रहा है। उसने गांव वालों को इसकी जानकारी दी।
मंगरा के चार नाबालिग बच्चे हैं। पति के आत्महत्या करने से उसकी पत्नी पर विपत्ति का पहाड़ टूट गया है। उसे इस बात की चिंता सता रही है कि वह चार बच्चों का पालन-पोषण कैसे करेगी।