झारखंड में यहां चाकू के बल पर नाबालिग को किया अगवा फिर घर में रखकर 10 दिनों तक करता रहा दुष्कर्म

News Aroma Media
3 Min Read

खूंटीः जिले के अड़की थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के साथ उसके रिश्तेदार युवक द्वारा ही हैवानियत करने का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है,

जहां मुरहू निवासी आरोपी युवक दिनेश हुन्नी पूर्ति ने सबसे पहले चाकू के बल पर नाबालिग लड़की को अगवा किया और लेकर अपने घर चला गया।

वहां युवक अपने घर में रखकर 10 दिनों तक लड़की के साथ दुष्कर्म करता रहा। मुरहू थाने में पीड़िता को अगवा कर दुष्कर्म मामले में 22 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है। छापेमारी चल रही है।

पीड़िता के भाई को मारपीट कर किया बुरी तरह जख्मी

इतना ही नहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक ने पीड़िता के भाई के साथ मारपीट करके उसे गंभीर रूप से घायल भी कर दिया।

उसका इलाज खूंटी के सदर अस्पताल में किया गया। वहीं, पीड़िता के भाई से मारपीट मामले में भी अड़की थाना में 21 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

एसआइटी ने आरोपी के दोस्त को दबोचा

मामले में आरोपी की अरेस्टिंग के लिए पुलिस द्वारा एसआईटी का गठन किया गया है, जिसमें सर्किल इंस्पेक्टर शाहिद राजा के नेतृत्व में गठित टीम में मुरहू के थानेदार विक्रांत कुमार, अड़की के थानेदार पंकज कुमार दास, एसआई संदीप कुमार, रोहित कुमार समेत अड़की, मुरहू और खूंटी थाने के सशस्त्र बल शामिल थे।

टीम ने छापेमारी कर नाबालिग के भाई से मारपीट करने के मामले में आरोपी दिनेश के साथी समराय कंडीर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

पुलिस के अनुसार आरोपी दिनेश हुन्नी पूर्ति शादीशुदा होने के बावजूद नाबालिग से जबरन ढुकू विवाह करना चाह रहा था।

क्या है मामला

दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि 11 अप्रैल को वह पड़ासू बाजार गई थी, जहां से सामान खरीदकर घर लौटते समय नदी के पास उसे दिनेश मिला।

उसने जबरन अपने साथ चलने को कहा, विरोध करने पर उसने पॉकेट से छुरा निकाला और उसे जबरन बाइक पर बैठाकर अपने घर ले गया।

जहां जबरदस्ती उसने नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद अगले 10 दिनों तक उसे घर में बंद रखकर संबंध बनाता रहा और अंत में उसे रूंगडू गांव ले जाकर छोड़ दिया, जहां से वह अपने घर चली गई।

उसके बाद भी दिनेश उसे बार.बार उठा ले जाने की धमकी देता रहा। वहीं नहीं जाने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा था।

Share This Article