खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर जिले के सभी प्रखण्डों में शनिवार को विशेष मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सैय्यद रियाज अहमद के नेतृत्व में खूंटी और अड़की प्रखण्ड में गहन मास्क चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को मास्क का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
बिना मास्क के लोगों और वाहन चालकों की गहन जांच की जा रही है।
साथ ही राज्य सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान बिना वालों से 77 हजार 150 रुपये का जुर्माना वसूला गया। खूंटी में 34140 रुपये, मुरहू मेें 6900 रु, कर्रा में 3000 रु, तोरपा मे 16110, रनिया मे 1400, अड़की में 1400 के अलावा अनुमंउल क्षेत्र में 14200 के जुर्माने की वसूल की गयी।
साथ ही सभी प्रखण्डों में अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी की टीम ने सम्बन्धित क्षेत्र की दुकानों व चौक-चौराहों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान सार्वजनिक स्थलों, हाट-बाजारों, बैंकों व दुकानों का निरीक्षण कर लोगों को कोविड नियमों के अनुपालन व मास्क के उपयोग के प्रति सावधान किया गया।
साथ ही दुकानदारों/प्रतिष्ठान संचालकों को निदेशित किया गया कि सभी अपने-अपने दुकानों, प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई का समुचित ध्यान रखें।
मौके पर दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गयी कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क पहने सामग्रियों का क्रय-विक्रय नही करेंगे। सभी लोग मास्क का प्रयोग अवश्य करें और बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को सामान न दें।