खूंटी: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) और झालसा के निर्देश के आलोक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में बुधवार को जिले के सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने के लेकर विचार विमर्श किया गया।
डालसा के सचिव मनोरंजन कुमार ने बताया कि लोक अदालत में सभी प्रकार के दिवानी मामले, सुलहनीय आपराधिक मामले, वैवाहिक पारिवारिक मामले, भू अधिग्रहण, राजस्व, वाहन दुर्घटना, बैंक संबंधी मामले, बिजली विभाग, वन विभाग, माप तौल विभाग, चेक बाउंस से संबंधित मामले और विवाद पूर्व निस्तारण योग्य मामलों का निपटारा आपसी सुलह-समझौता के आधार पर किया जायेगा।
बैठक में संजय कुमार जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, सत्यकाम प्रियदर्शी जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय, मनोरंजन कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अनुमंडल पदाधिकारी सैयद रियाज अहमद, उत्पाद अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, श्रम अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।