खूंटी जेल में मेगा हेल्थ कैंप, 258 कैदियों की हुई जांच

News Aroma Media
2 Min Read

खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर बुधवार को उप कारा खूंटी में मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की सुविधा,

आई केयर वाहन के माध्यम से आंखों की जांचकर चश्मा उपलब्ध कराया गया एवं दवाई का वितरण किया गया।

शिविर का लाभ जेल में लगभग 258 कैदियों ने लिया। शिविर में कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ उन्हें परामर्श और निशुल्क दवाई भी उपलब्ध कराई गई।

इसमें विशेष रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य जांच, बीपी, शुगर आदि की जांच की गई। साथ ही आई केयर वाहन के माध्यम से लगभग 105 कैदियों की आंखों की जांच कर उनमें से 17 कैदियों को आवश्यकता के अनुरूप चश्मा भी उपलब्ध कराया गया।

इसके अतिरिक्त 34 डेंटल जांच और 40 ईएनटी की जांच की गयी। उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि समय-समय पर जेल के अंदर ही चिकित्सकों की मदद से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाय, ताकि कैदियों के स्वास्थ्य का परीक्षण हो सके और समस्या होने पर उनका इलाज किया जा सके।

- Advertisement -
sikkim-ad

विशेष मेगा हेल्थ कैम्प में सात डॉक्टर्स व विशेषज्ञों की टीम द्वारा स्वास्थ्य सेवा कैदियों को दी गयी।

कैदियों को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए बार-बार साबुन से हाथ धोने, सामाजिक दूरी रखने और मास्क का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।

Share This Article