खूंटी: नक्सल प्रभावित अड़की थाना के नरंगा गांव में पीएलएफआई नक्सलियों ने मार्टिन सोय (55) की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी है।
संभावना जताई जाती है कि पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर लाका पाहन और नोवेल सांडी पूर्ति के दस्ते ने घटना को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार पीएलएफआई के नक्सली बुधवार की देर रात नरंगा गांव के मार्टिन सोय के घर पहुंचे घर में सोये मार्टिन को घसीटकर बाहर लेकर और लाठी-डंडे से उसकी बेरमी से पिटाई कर दी।
इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। इस संबंध में अड़की के थाना प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से पुलिस को गुरुवार की सुबह सूचना दी गयी।
सूचना मिलते ही अड़की थाने की पुलिस नरंगा गांव पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। शीघ्र आरोपितों को किया जाएगा। अड़की थानेदार ने कहा कि गांव के आपसी विवाद के कारण हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस घटना में नक्सलियों का हाथ है। घटना के समय पीएलएफआई का सब जोनल कमांडर लाका पहान उपस्थित था। गुरुवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। उन्होंने दावा किया कि शीघ्र ही आरेापितों को कर लिया जायेगा।