खूंटी: अड़की प्रखंड के गरीबों का सहारा बने कल्याण अस्पताल में लगभग तीन महीने के बाद शनिवार कसे ओपीडी सेवा फिर से बहाल कर दी गई।
अस्पताल में चल रहे मरम्मत कार्य के कारण प्रबंधन को अस्पताल के संचालन में कठिनाई हो रही थी। इसके बावजूद सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके, इसको ध्यान में रखते हुए ओपीडी सेवा बहाल कर दी गई।
सेवा बहाल होने के दूसरे दिन शनिवार को सर्जन डॉक्टर कृष्ण चंद्र बिरुवा ने उन गरीब मरीजों का हाइड्रोसील ऑपरेशन किया, जो बाहर जाकर ऑपरेशन कराने में असमर्थ थे।
अस्पताल प्रबंधक सुदीप अभिषेक ने बताया कि सर्जन डॉ कृष्ण चंद्र बिरूवा ने लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल दिल्ली से शिक्षा प्राप्त किए दिल्ली के ही प्रतिष्ठित अस्पतालों में अपनी सेवा प्रदान की।
वहां अधिक सुविधा एवं पैसे मिलने के बावजूद अपनी सेवा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब असहाय मरीजों को देना उचित समझा, ताकि गरीब मरीजों का भला हो सके।
उनके द्वारा हर्निया, बवासीर, पथरी शिष्ट आदि का ऑपरेशन किया जाएगा। कल्याण अस्पताल की टीम द्वारा बांदुगाड़ा और गम्हरिया में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें 160 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा दी गई।