खूंटी: पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर शनिवार से अटल ज्योति पखवारा के तहत कई मोतियाबिंद मरीजों की आंखों का आपरेशन अनिगड़ा स्थित एसजीवीएस में किया गया।
अस्पताल प्रबंधन पिछले 22 वर्षों लगातार अटलजी के जन्म दिवस से मकर सक्रांति तक महामना मालवीय और अटल जी को समर्पित 15 दिनों का अटल संकल्प नेत्र ज्योति पखवाडा नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन करता आ रहा है।
इस वर्ष सिमड़ेगा और खूंटी में इस पखवारे में 251 मरीजों के मायिाबिंद आपरेशन का लक्ष्य निधारित किया गया है।
अस्पताल के संचालक डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि खूंटी और सिमडेगा दोनों जिलों की स्वास्थ्य समितियों और जिले के सभी नेत्र सहायक सहिया और सेविकाओं को हॉस्पिटल तक रोगी को ले जाने और ले आने के लिए सरकार द्वारा एनपीसीबी या पीएमजेवाई के तहत प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसका भुगतान प्रबंधन द्वारा किया जाता है।
संस्थान के अध्यक्ष पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने सामाजिक और सरकारी गैर सरकारी संगठन और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि सभी इस नेत्र यज्ञ में भाग लें।
शनिवार को सर्जरी हिमाचल से आये नेत्र सर्जन डॉ श्रीयश अग्रवाल ने 12 मरीजों की सर्जरी कर अटल सकंल्प नेत्र ज्योति का शुभारम्भ किया।