खूंटी में घर-घर जाकर लोगों का हो रहा टीकाकरण

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: जिला प्रशासन की टीम ने मंगलवार को घर-घर जाकर योग्य लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया।

बुजुगों व दिव्यांगों को वैक्सीनेशन कैंप तक पहुंचने में दिक्कत न हो, इसके लिए जिला प्रशासन की टीम द्वारा घर-घर जाकर दिव्यांग, बुजुर्ग व योग्य लाभुकों को टीका लगाया जा रहा है।

इसमें जिला प्रशासन की टीम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों व अन्य अधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों सहित ग्रामीणों को टीका लेने के लिए प्रेरित किया गया।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों व अंचल अधिकारी खूंटी ने घर-घर पहुंचकर ग्रामीणों को टीकाकरण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

बताया गया कि कोरोना काल में टीका लेकर ही हम सुरक्षित रह सकते हैं और इस महामारी से लड़ सकते हैं। हमें टीका लेकर गांव के दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।

Share This Article