खूंटी: कोरोना के संक्रमण से बुधवार को तोरपा रेफरल अस्पताल में इलाजरत एक 50 वर्षीय की मौत इस लहर में जिले में पहली मृत्यु हुई है।
खूंटी जिले के तोरपा स्थित रेफरल अस्पताल में मंगलवार की रात 51 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। मरीज अस्पात जाने से कतराने लगे। मृतक के साथ जिन मरीजों ने अस्पताल में अपना इलाज कराया था, उनमें भी दहशत व्याप्त है।
बताया जाता है कि मृतक मरीज जागु गांव का रहने वाला था और पिछले कई महीनों से टीबी से ग्रसित था। उसने कोरोना का टीका भी नहीं लिया था।
रेफरल अस्पताल तोरना के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुदीप कच्छप ने बताया कि उक्त मरीज मंगलवार को बीमारी का इलाज कराने अस्पताल पहुंचा था। अस्पताल में सबसे पहले उसकी कोरोना जांच की गयी।
जांच में पॉजिटिव निकलने के बाद उसे कोविड वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया गया। इस दौरान उसकी मौत हो गयी।
रेफरल अस्पताल में इलाज के दौरान टीबी ग्रसित मरीज की मौत के साथ ही जिले में कोरोना वायरस मरने वालों की संख्या 97 पहुंच गयी है।
कोरोना संक्रमण की पहली लहर में जिले में सात लोगों की मौत हुई थी, जबकि दूसरी लहर में 89 लोगों ने अपनी जांच गंवायी थी।