Republic day : खूंटी कचहरी मैदान में हुआ परेड रिहर्सल

News Aroma Media
2 Min Read

खूंटी: गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर कचहरी मैदान में शनिवार से तीन दिवसीय परेड रिहर्सल आरंभ हुआ। परेड रिहर्सल प्रातः 9.30 बजे से आरंभ हुआ, जो पूर्वाह्न 11.00 बजे तक चला।

23 जनवरी को परेड का सामान्य रिहर्सल किया जाएगा और 24 जनवरी को अंतिम रिहर्सल परेड होगा। पूर्वाभ्यास परेड में सीआरपीएफ एक प्लाटून, जिला सशस्त्र पुलिस बल ढीएपी, पुरुष दल, महिला दल), एसआइआरबी दो पुरुष

और महिला दल, एनसीसी पुरुष व महिला दल, उर्सुलाइन काॅनवेंट बालिका उच्च विद्यालय, खूंटी, लोयला उच्च विद्यालय, खूंटी, डीएवी खूंटी के छात्र-छात्राएं व डीएवी स्कूल एवं लोयला उच्च विद्यालय, खूंटी की बैंड पार्टी शामिल थीं। कोविड-19 के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गृह मंत्रालय, भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।

जिला प्रशासन द्वारा इसकी तैयारियां जिला मुख्यालय में शुरू कर दी गई है।

फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर किया जाएगा मुख्य समारोह का लाइव प्रसारण

कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम कचहरी मैदान, खूंटी में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आमजनों के लिए किया जायेगा। लोग घर बैठे जिला प्रशासन के आधिकारिक फेसबुक व ट्विटर पर लाइव प्रसारण देख सकेंगे। आधिकारिक फेसबुक पेज– @DCkhunti123 एवं ट्विटर अकाउंट– @DCkhunti

Share This Article