खूंटी: देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 13 वीरों को श्रद्धांजति देने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खूंटी ने शुक्रवार को सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जहां 13 लोगों ने रक्तदान किया।
तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 वीर शहीद हो गए थे।
विद्यार्थी परषिद ने उनकी स्मृति में 13 यूनिट रक्तदान किया गया। विद्यार्थी परिषद के कमलेश महतो ने कहा कि जनरल बिपिन रावत और अन्य वीरों की याद में जिले के हर प्रखंड में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे और उन्हें श्रद्धांजलि दी जायेगी।
मौके पर नगर मंत्री पंकज कुमार, जिला सह संयोजक कमलेश महतो, कुमार ब्रज किशोर, जितेंद्र कुमार, प्रकाश टूटी, अशोक टूटी, सौरभ कुमार आदि ने रक्तदान किया।