खूंटी में कोरोना वैक्सीन लेने के लिए विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

News Aroma Media

खूंटी: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को शिशु मंदिर सालेहातु में जागरुकता सह टीकाकरण अभियान चलाया गया।

जागरुकता अभियान को लेकर कार्यपालक दंडाधिकारी उषा मुंडू और जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार विद्यालय पहंचे और छात्रों और शिक्षकों को टीका लेने और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करने को कहा।

विद्यालय के 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के छात्र छात्राओं को वैक्सीन लेने के लिए शनिवार को विद्यालय बुलाया गया था।

सुबह में वैक्सीन देने के लिए नर्सें भी पहुंची हुई थीं लेकिन छात्र-छात्राओं ने वैक्सीन लेने के प्रति उदासीनता दिखाई।

इसकी जानकारी मिलते ही कार्यपालक दण्डाधिकारी उषा मुण्डू और जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार सहित अन्य लोग स्कूल पहुंचे और छात्र छात्राओं को मोटिवेट किया।

इस दौरान स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष छोटराय मुण्डा, सरना समाज के अध्यक्ष भीम सिंह मुण्डा, नर्स आलिशा तिर्की सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं बीआरसी आदि मौजूद थे।