खूंटी के सभी प्रखंडों में प्रशसन चला रहा है COVID टीकाकरण का महाभियान

News Aroma Media

खूंटी: कोरोना संक्रमण से बचाव और इसकी रोककथाम को लेकर परे जिले में प्रशासन द्वारा टीकाकरण महा अभियान चलाया जा रहा है।

उपायुक्त के निर्देश पर सभी छह प्रखंडों में योग्य लोगों को कोविड का टीका दिया जा रहा है।

टीकाकरण को लेकर शुक्रवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कर्रा और अंचल अधिकारी द्वारा प्रखण्ड की सहियाओं के साथ बैठक कर उन्हें टीकाकरण कार्यों में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उपायुक्त के निर्देशानुसार कोविड मरीजों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए एमसीएच अस्पताल में स्थापित जिला नियंत्रण कक्ष और टेलीमेडिसीन केंद्र के माध्यम से होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों से निरन्तर सम्पर्क किया जा रहा है।

होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को वीडियो कॉल के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त होम आइसोलेटेड मरीजों के बीच मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट वितरित किये जा रहे हैं।