खूंटी में PLFI के तीन उग्रवादी गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

खूंटी: पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर जरियागढ़ थाना क्षेत्र के रेगरे बास्की टोंगरी के पास शुक्रवार की रात छापेमारी पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार उग्रवादियों में ठुरवाटोली बकसपुर निवासी मनोज बारला, बकसपुर साकेटोली निवासी चंद्रकिशोर गोप और बकसपुर स्टेशन टोली निवासी भेंगरा बारला शामिल हैं।

शनिवार को प्रेस बयान जारी कर एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि सात जनवरी को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के उग्रवादी किसी बड़ी घ्रटना को अंजाम देने के लिए हरवे-हथियार के साथ बास्की टोंगरी के पास जमा हुए हैं।

एसपी के निर्देश पर तोरपा के एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी और इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर बास्की टोंगरी में छापेमारी कर तीनों उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, लेवी रसीद, नक्सली पर्चा और दो मोबाइल बरामद किये गये हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

गिरफ्तार उग्रवादियों ने स्वीकार किया है कि वे संगठन के विस्तार और लेवी वसूलने के लिए जमा हुए थे।

उन्होंने बताया कि लापा बड़का टोली में चबूतरा निर्माण करा रहे तिलकु साहू से मारपीट की घटना में वे शामिल थे।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चंद्रकिशोर गोप का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ 17 सीएलए व अन्य संगीन धाराओं को लेकर जरियागढ़ थाने में मामला दर्ज है।

Share This Article