खूंटी: खूंटी-तमाड़ रोड पर आड़ा घाटी में ट्रक वालों से लूटपाट कर भाग रहे दो लुटेरों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
गुरुवार को इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि 26 जनवरी को दो लुटेरे आड़ा घाटी के पास ट्रकों को लूटकर भाग रहे हैं।
इसकी जानकारी मिलते ही एसपी के निर्देश पर अड़की के थाना प्रभारी पंकज कुमार दास, सायको के थनेदान नरसिंह मुंडा औरऔर एएसआई मेघ राउत ने सशस्त्र बल के जवानों के साथ लुटेरों का पीछा किया और मारंगपीड़ी मोड़ सिंदरी के पास दोनों लुटेरों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपितों में बर्दवान कंपाउंड लालपुर रांची निवासी बिनोद उरांव और इंदिरा नगर जगन्नाथपुर रांची निवासी रामेश्वर उरांव शामिल हैं।
उनके पास से लूट के 14 हजार 687 रुपये एक देसी कट्टा, स्कूटी, छेनी हथौड़ी सहित अनय औजार बरामद किये गये हैं।