खूंटी में अवैध देसी शराब लदा वैन जब्त, 110 पेटी शराब बरामद

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: खूंटी-रांची रोड पर हुटार के पास पुलिस ने शनिवार को छोपमारी कर अवैध देसी शराब लदे पिक अप वाहन को जब्त किया है।

पिक अप वैन में एक सौ दस पेटी देशी शराब बरामद की गयी, जो 300 मिली की 2750 बोतल में भरी हुई थी।

शराब की तस्करी के मामले में बुढ़मू थाना क्षे के मुरगी गांव निवासी अनिल कुमार यादव और डाडिया तेतरटोली निवासी अशोक कुमार शामिल हैं।

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि शनिवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि खूंटी थाना के बेलाहाथी रोड स्थित शकुंतला देवी के कॉम्पोजिट शराब की दुकान से पिक अप वैन में शराब लोड कर रांची भेजी जा रही है।

सूचना के आलोक में वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर हुटार गांव के पास छापेमारी कर शराब लदे पिक अप वैन को पुलिस ने जब्त कर लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

टीम में खूंटी के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो, एसआई विश्वजीत ठाकुर, एएसआई पंचम उरांव और खूंटी थाने के रिजर्व गार्ड शामिल थे।

Share This Article