खूंटी: खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र के दतिया गांव में किसान उत्पादक समूह बनाकर स्वरोजगार के माध्यम से आय वृद्धि को लेकर शनिवार को वार्ड पार्षद सोनामती देवी की अगुवाई में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार और विशिष्ट अतिथि के तौरपर नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पाहन उपस्थित थे।
एचडीएफसी बैंक की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने कहा कि महिलाओं के हुनरमंद होने से स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि महिलाएं लोकल उत्पादन की प्रोसेसिंग करके बाजार में उतार सकती हैं।, जिसमें मड़ुआ, सरसों, मसाला, अचार पैकेजिंग आदि का निर्माण आदि शामिल है।
इसका उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा। गांव के लोग ही समिति बनाकर लोकल उत्पादन को वोकल बनाकर बाजार में उतारने का काम करेंगे।
अर्जुन पाहन ने कहा कि समाज के बीच कार्य करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को समूह में उतारने की आवश्यकता होती है, ताकि व्यक्ति और समाज को भी जानकारी मिले कि करना क्या है और इसके नियम क्या है।
आदित्य कुमार ने कहा कि कलस्टर बनाकर किसान उत्पादन समिति का गठन किया जाएगा और किसानों को बीज से लेकर बाजार तक की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। इस दौरान असहाय वृद्ध किसानों के बीच कम्बल का भी वितरण किया गया।