खूंटी : कर्रा थाना क्षेत्र के खूंटी रोड कोशाम्बी जंगल के पास शुक्रवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में सोनमेर निवासी बाहा हेरेंज (24) की मौत घटनास्थल पर ही होग गयी।
जानकारी के अनुसार बाहा हेरेंज कर्रा से वापस अपना घर सोनमेर जा रहा था। मोटरसाइकिल की गति तेज होने के कारण कोशांबी जंगल के पास बाहा का सुतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गया।
सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वहीं पर उसकी मौत हो गयी। मौत की घटना की खबर मिलते ही घर और मुहल्ले में मातम छा गया। पुलिस ने सदरअस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।