कार और स्कूल बस की जोरदार टक्कर, कार पर सवार महिला समेत तीन की हालत गंभीर

Central Desk
1 Min Read

Accident : गढ़वा-नगर ऊंटारी मार्ग पर खोरीडीह गांव (Khoridih Village) के समीप गुरुवार को एक कार और स्कूल बस की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे कार पर सवार महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप घायल हो गए।

घायलों में थाना क्षेत्र के प्रतापपुर (Pratappur) गांव निवासी मोहन राम का पुत्र गौतम कुमार, उसकी पत्नी प्रियंका कुमारी और उसका भाई नितेश कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग एक कार पर सवार होकर गौतम के ससुराल खरसोता थाना क्षेत्र के भरत पहाड़ी गए हुए थे।

वापस लौटने के दौरान मेराल थाना क्षेत्र के Khoridih Village के समीप एक स्कूल बस ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिससे कार पर सवार तीनों लोग घायल हो गए।

Share This Article